प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे अंतरराष्ट्रीय आर्यन समिट 2025 में शिरकत
31 अक्टूबर को नई दिल्ली में आयोजित होगा आयोजन — आर्य समाज की 150वीं वर्षगांठ और महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती को समर्पित ‘ज्ञान ज्योति महोत्सव’ का हिस्सा
-
प्रधानमंत्री मोदी 31 अक्टूबर को दोपहर 2:45 बजे दिल्ली के रोहिणी में अंतरराष्ट्रीय आर्यन समिट 2025 में शामिल होंगे।
-
यह कार्यक्रम महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती और आर्य समाज की 150 वर्षों की सेवा के उपलक्ष्य में आयोजित ज्ञान ज्योति महोत्सव का प्रमुख हिस्सा है।
-
देश-विदेश से आर्य समाज के प्रतिनिधि इस समिट में भाग लेंगे।
-
“150 गोल्डन इयर्स ऑफ सर्विस” नामक प्रदर्शनी में आर्य समाज के शिक्षा, समाज सुधार और आध्यात्मिक योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा।
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को दोपहर लगभग 2:45 बजे नई दिल्ली के रोहिणी में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय आर्यन समिट 2025 में भाग लेंगे। यह आयोजन ‘ज्ञान ज्योति महोत्सव’ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जयंती और आर्य समाज की समाज सेवा के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री सभा को संबोधित भी करेंगे।
इस समिट में भारत सहित कई देशों के आर्य समाज इकाइयों के प्रतिनिधि भाग लेंगे, जो महर्षि दयानंद सरस्वती जी के सुधारवादी विचारों की वैश्विक प्रासंगिकता और आर्य समाज की विश्वव्यापी पहुंच को दर्शाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान “150 गोल्डन इयर्स ऑफ सर्विस” शीर्षक से एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें आर्य समाज की शैक्षिक, सामाजिक और आध्यात्मिक उपलब्धियों की झलक पेश की जाएगी।
अंतरराष्ट्रीय आर्यन समिट का उद्देश्य महर्षि दयानंद सरस्वती जी की शिक्षा और सुधार की विरासत को सम्मानित करना, आर्य समाज के 150 वर्षों की समाजसेवा का उत्सव मनाना, और वैदिक सिद्धांतों व स्वदेशी मूल्यों के प्रति वैश्विक जागरूकता बढ़ाना है, जो विकसित भारत 2047 की दृष्टि के अनुरूप है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.