प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात के लिए आमंत्रित किए जनता के विचार और सुझाव

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 सितंबर 2022 को सुबह 11 बजे प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए लोगों को विचार और सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया है। लोग अपने विचार माईगव, नमो एप पर साझा कर सकते हैं या 1800-11-7800 डायल कर संदेश को रिकॉर्ड करा सकते हैं। कोई भी व्यक्ति 1922 पर मिस्ड कॉल दे सकता है और एसएमएस में मिले लिंक के जरिए सीधे प्रधानमंत्री को अपने सुझाव भेज सकता है।

माईगव निमंत्रण का लिंक साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

‘#मनकीबात देशभर से मिले विभिन्न प्रकार के इनपुट और प्रेरक सामूहिक प्रयासों से समृद्ध है, जिससे हमारे समाज में सकारात्मक बदलाव आए हैं। हमेशा की तरह, मैं इस महीने की 25 तारीख को होने वाले एपिसोड के लिए आपके विचार जानने को उत्सुक हूं।’

Comments are closed.