समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने विशाल रैली की और जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. जोधपुर में अपने इस सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए एकत्र हुए लोगों का हाथ हिलाकर उन्होंने अभिवादन किया.
पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत में कहा ‘राजस्थान की धरती गौरव की धरती है. राजस्थान गौरवशाली इतिहास का प्रतिनिधित्व करता है. इसलिए भारत सरकार राजस्थान के विकास के लिए काम कर रही है.’
जोधपुर दंगों को लेकर कांग्रेस को घेरा
पीएम ने कहा, ‘जब कानून-व्यवस्था की ऐसी हालत हो तो निवेश नहीं होता और कारोबार बर्बाद हो जाता है, लेकिन कांग्रेस सरकार को राजस्थान की भलाई से ज्यादा अपना वोट बैंक प्यारा है. जब जोधपुर दंगों में जल रहा था, तब क्या था मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं? जब यहां हिंसा भड़की और निर्दोष लोग मारे गए, तब कांग्रेस नेता क्या कर रहे थे? क्या कांग्रेस की पहली और आखिरी नीति सिर्फ तुष्टिकरण है? एक कांग्रेस विधायक खुद कहती हैं कि वह सुरक्षित नहीं हैं, हम सोच सकते हैं कि क्या होगा आम लड़कियों और महिलाओं की हालत.’
पीएम मोदी ने उठाए ये मुद्दे
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज जोधपुर और मारवाड़ के लोगों को कई सौगातें मिली हैं. उन उपहारों में से एक के लिए, मैं दिल्ली से तैयार होकर आया था. कल, बीजेपी सरकार ने फैसला किया कि उज्ज्वला की महिला लाभार्थियों को 600 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा.’
Hon’ble PM Shri @narendramodi flagged off of Heritage Special Train Marwar – Khambli Ghat, propelling a new wave of tourism in Rajasthan.#RailInfra4Rajasthan pic.twitter.com/xd8IzF6AhH
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 5, 2023
मोदी ने आगे कहा, ‘बीजेपी सरकार के लिए आपका स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है. एक तरफ हम गरीब परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा दे रहे हैं तो दूसरी तरफ रिकॉर्ड संख्या में आधुनिक अस्पताल बना रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘राजस्थान को पर्यटन में नंबर 1 राज्य बनाना बीजेपी का संकल्प है. ऐसा कौन कर सकता है? मोदी ऐसा नहीं कर सकते, आपका वोट ऐसा कर सकता है. आपका वोट, बीजेपी राजस्थान में सरकार बनाएगी और यह पर्यटन में नंबर 1 राज्य बनेगा.’
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आपसे एक और वादा करूंगा. कांग्रेस के पेपर लीक माफिया ने यहां के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है. राजस्थान का युवा न्याय मांग रहा है. बीजेपी सरकार ऐसे सभी पेपर लीक माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.’
पीएम मोदी का जोधपुर को गिफ्ट
पीएम मोदी ने राजस्थान के जोधपुर में एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला रखी, जिसे 480 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है.
जोधपुर आईआईटी (Jodhpur IIT) भी देश को समर्पित किया गया. स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल और सड़क से जुड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी किया गया.
पीएम मोदी ने अपने इस दौरे के दौरान राजस्थान की पहली नैरोगेज हेरिटेज ट्रेन (Narrow Gauge Heritage Train) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
Comments are closed.