प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की चैंपियन महिला मुक्केबाजों से की मुलाकात

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की चैंपियन महिला मुक्केबाज निकहत जरीन, मनीषा मौन और परवीन हुड्डा से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में लिखा, “मुक्केबाज निकहत जरीन, मनीषा मौन और परवीन हुड्डा से मिलकर खुशी हुई जिन्होंने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत को गौरवान्वित किया। हमने उनके जीवन यात्रा पर उत्कृष्ट बातचीत की, जिसमें खेल के प्रति जुनून और जीवन के अन्य पहलु शामिल है। भविष्य में उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”

Comments are closed.