प्रधानमंत्री मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से की भेंट

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27जून। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान 26 जून रविवार को म्यूनिख में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति महामहिम अलबर्टो फर्नांडीज से भेंट की।

दोनों शासनाध्यक्षों के बीच यह पहली द्विपक्षीय मुलाकात थी। दोनों शासनाध्यक्षों ने वर्ष 2019 में स्थापित द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। दोनों के बीच विभिन्न विषयों जैसे व्यापार और निवेश; दक्षिण-दक्षिण सहयोग, खासतौर से फार्मा सेक्टर में; जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, नाभिकीय औषधि, बैटरी चालित वाहन, रक्षा सहयोग, कृषि और खाद्य सुरक्षा; पारंपरिक औषधि, सांस्कृतिक सहयोग के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं में समन्वय पर चर्चा हुई। इन सभी क्षेत्रों में आपसी संबंधो को बढ़ाने पर दोनों पक्षों ने सहमति व्यक्त की।

Comments are closed.