पीएम मोदी ने मां से यूएन मेहता अस्पताल में की मुलाकात, हीराबेन मोदी की तबीयत स्थिर

समग्र समाचार सेवा
अहमदाबाद, 28 दिसंबर। प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन मोदी की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीएम मोदी की मां हीराबेन की तबीयत को लेकर यूएन मेहता अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया है और कहा है कि अभी हीराबेन मोदी की तबीयत स्थिर है. बता दें कि हीराबेन नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ अहमदाबाद में ही रहती हैं. वह 100वर्ष की है. प्रधानमंत्री मोदी मां से मिलने अहमदाबाद के अस्पताल पहुंचे, उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे.
अस्पताल में मां से मिलकर पीएम मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट रवाना हुए।

Comments are closed.