समग्र समाचार सेवा
एथेंस 25 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू से एथेंस में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय वार्ता की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू से मुलाकात के दौरान चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर बात की. उन्होंने कहा, “चंद्रयान-3 की सफलता न केवल भारत की सफलता है, बल्कि यह पूरी मानवजाति की सफलता है। चंद्रयान-3 मिशन द्वारा एकत्र किए गए डेटा के नतीजे पूरी वैज्ञानिक बिरादरी और मानवजाति की मदद करेंगे।
बता दें कि शुक्रवार को एथेंस पहुंचते ही नरेंद्र मोदी 40 वर्षों में ग्रीस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए।
यह मोदी की ग्रीस की पहली यात्रा भी है। प्रधानमंत्री अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान व्यापारिक समुदाय, भारतीय प्रवासियों और प्रमुख हस्तियों के साथ भी बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि मोदी ने “ग्रीस की अपनी पहली यात्रा के लिए ऐतिहासिक शहर एथेंस में कदम रखा है.हवाई अड्डे पर वित्त मंत्री जॉर्ज गेरापेत्रिटिस ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
Comments are closed.