समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 और 9 अक्टूबर को महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे देश के सबसे बड़े ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे और मुंबई मेट्रो लाइन-3 के अंतिम चरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल महाराष्ट्र के लिए बल्कि भारत के शहरी परिवहन और वैश्विक साझेदारी के लिए भी ऐतिहासिक साबित होने जा रहा है।
नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरेगा नया भारत
प्रधानमंत्री मोदी करीब 3 बजे नवी मुंबई एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे और 3:30 बजे इसका औपचारिक उद्घाटन करेंगे। करीब ₹19,650 करोड़ की लागत से बना यह एयरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट है, जिसे पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर विकसित किया गया है।
यह हवाई अड्डा मुंबई महानगरीय क्षेत्र का दूसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा, जो छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बढ़ते दबाव को कम करेगा। एयरपोर्ट 1160 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है और भविष्य में हर साल 9 करोड़ यात्रियों और 3.25 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो संभालने में सक्षम होगा।
इसकी खासियत यह है कि इसमें ऑटोमेटेड पीपल मूवर (APM) सिस्टम होगा जो सभी टर्मिनलों को जोड़ता है। साथ ही, यह भारत का पहला एयरपोर्ट होगा जो वाटर टैक्सी से जुड़ा होगा। पर्यावरणीय दृष्टि से भी यह एयरपोर्ट अग्रणी है—यहां सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (SAF) भंडारण और 47 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन की व्यवस्था की गई है।
मुंबई मेट्रो लाइन-3: शहर के ट्रांसपोर्ट में ऐतिहासिक छलांग
प्रधानमंत्री मोदी मुंबई मेट्रो लाइन-3 (अक्वा लाइन) के अंतिम चरण 2B (आचार्य अत्रे चौक से कफ परेड तक) का उद्घाटन करेंगे। ₹37,270 करोड़ की लागत से बनी 33.5 किमी लंबी यह लाइन मुंबई की पहली पूरी तरह भूमिगत मेट्रो लाइन है।
यह मेट्रो रोजाना लगभग 13 लाख यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी। यह लाइन फोर्ट, मरीन ड्राइव, मण्ट्रालय, आरबीआई, बीएसई और नरीमन पॉइंट जैसे प्रमुख प्रशासनिक और आर्थिक केंद्रों को जोड़ेगी।
‘मुंबई वन’ ऐप से एक क्लिक में पूरी मुंबई
प्रधानमंत्री ‘मुंबई वन’ – भारत का पहला इंटीग्रेटेड कॉमन मोबिलिटी ऐप लॉन्च करेंगे। यह ऐप 11 परिवहन सेवाओं—मेट्रो, मोनोरेल, उपनगरीय रेल और बस सेवाओं—को एक प्लेटफॉर्म पर लाएगा। यात्री इससे डिजिटल टिकटिंग, रीयल-टाइम अपडेट, मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी और SOS सुरक्षा फीचर का लाभ उठा सकेंगे।
साथ ही, प्रधानमंत्री शॉर्ट-टर्म एम्प्लॉयबिलिटी प्रोग्राम (STEP) भी लॉन्च करेंगे, जिसके तहत महाराष्ट्र के 400 सरकारी आईटीआई और 150 तकनीकी विद्यालयों में AI, EV, IoT जैसे उभरते क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
भारत–ब्रिटेन साझेदारी की नई ऊँचाई
9 अक्टूबर को मुंबई में प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टारमर की मेजबानी करेंगे। दोनों नेता इंडिया–यूके विजन 2035 रोडमैप की प्रगति की समीक्षा करेंगे और ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में संयुक्त रूप से मुख्य संबोधन (Keynote Address) देंगे।
यह फिनटेक फेस्ट ‘Empowering Finance for a Better World’ थीम पर आधारित है, जो AI, ऑगमेंटेड इंटेलिजेंस, इनोवेशन और इन्क्लूजन पर केंद्रित होगा। इस आयोजन में 75 से अधिक देशों के 1 लाख प्रतिभागी और 7,500 कंपनियां हिस्सा लेंगी, जिससे भारत के डिजिटल फाइनेंस नेतृत्व को वैश्विक पहचान मिलेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.