पीएम मोदी ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

समग्र समाचार सेवा

वाराणसी1 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाई। इस दौरान वैदिक परंपराओं और रीतियों के अनुरूप आचार्यों के निर्देशन में पीएम ने बाबा का पूजन अर्चन किया और चुनाव में जीत की कामना कर मंदिर परिसर से एयरपोर्ट की ओर रवाना हो गए। पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाने से पहले काशी के लोगों को प्रणाम कर संबोधन शुरू किया।

भाजपा का कार्यकर्ता चुनाव के आखिरी दिन तक आराम नहीं करता

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों की बातें दिल को छू गई, इसका नाम बूथ विजय सम्‍मेलन है। प्राणप्रिय कार्यकर्ताओं के दर्शन का मौका दिया है। आप सभी के पास आकर आपके दर्शन पाकर मैं धन्‍य अनुभव करता हूं। जिस पार्टी के पास कर्मठ कार्यकर्ताओं की ता‍कत हो उससे बूथ जीतना आसान होगा। भाजपा का कार्यकर्ता चुनाव के आखिरी दिन तक आराम नहीं करता। जो भूमिका मिलती है उसमें जी जान लगा देते हैं।

पीएम ने डोमराज का भी जिक्र किया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरा सालों का अनुभव है कि पार्टी का आदेश वैसे तो समाज और देश के हितों के दृष्टि से होता है, उससे सीखने को मिलता है। मुझ जैसे कार्यकर्ता को पार्टी ने बनारस का भेजा तो यहीं का होकर रह गया। काशी की सेवा का महादेव और मां गंगा के चरणों में बैठने का पुण्‍य मिला यह पार्टी ने दिया है। इस दौरान पीएम ने डोमराज का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि काशी के स्‍व. डोमराज की कमी महसूस हो रही है। मुझपर स्‍नेह दिखाते थे कि मैं अभिभूत हो जाता था।

Comments are closed.