समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्होंने बेहद महत्वपूर्ण समय में देशभक्ति की लौ प्रज्वलित की और अनगिनत लोगों को प्रेरित किया. पांडे ने 1857 में ब्रिटिश अधिकारियों के खिलाफ विद्रोह कर दिया था जिसके बाद देश में विभिन्न स्थानों पर आजादी के लिए आवाजें उठने लगी थीं. ऐसा माना जाता है कि यह भारत का पहला स्वतंत्रता संग्राम था. पांडे का जन्म आज ही के दिन 1827 में उत्तर प्रदेश में हुआ था. उन्हें 1857 में ब्रिटेश शासन ने उन्हें फांसी दे दी थी.
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘‘ महान मंगल पांडे साहस और दृढ़ता के पर्याय हैं. उन्होंने इतिहास के बेहद महत्वपूर्ण समय में देशभक्ति की लौ प्रज्वलित की और अनगिनत लोगों को प्रेरित किया. उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि. मेरठ में इस साल की शुरुआत में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी.’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर एक तस्वीर भी साझा की. तस्वीर में वह पांडे की एक प्रतिमा को नमन करते नजर आ रहे हैं.
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मंगल पांडे को याद किया. ट्वीट कर उन्होंने कहा कि मंगल पांडे ने अपने शौर्य और साहस से 1857 में क्रांति का बिगुल फूंककर देशवासियों में विदेशी शासन के विरुद्ध लड़ने का विश्वास जगाया. उनके सर्वोच्च बलिदान ने पूरे देश को झंकझोर दिया और आजादी की एक मजबूत नींव पड़ी. स्वतंत्रता आंदोलन के ऐसे अद्वितीय अग्रदूत की जयंती पर उन्हें नमन. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी प्रथम स्वाधीनता संग्राम के महानायक को श्रद्धा सुमन अर्पित किया है. ट्वीट कर नड्डा ने कहा कि प्रथम स्वाधीनता संग्राम के महानायक, राष्ट्रभक्ति की साक्षात प्रतिमूर्ति, अमर बलिदानी मंगल पांडे की जयंती पर शत-शत नमन. मंगल पांडे का बलिदान व स्वाधीनता के लिए किया गया संघर्ष अनंतकाल तक हमें देशभक्ति व मातृभूमि की रक्षा के लिये प्रेरणा देता रहेगा.
Comments are closed.