प्रधानमंत्री मोदी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण और भारत रत्न नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, “लोकनायक जेपी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उनका व्यक्तित्व शानदार था और वे भारतीय इतिहास पर अमिट छाप छोड़ गये हैं। उन्होंने लोक कल्याण के लिये खुद को समर्पित कर दिया था और भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने के लिये सबसे आगे रहे। हमें उनके आदर्शों से गहरी प्रेरणा मिलती है।”

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत रत्न नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, “महान दूरद्रष्टा भारत रत्न नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर शत-शत प्रणाम। हमारे गांवों के विकास और मेहनतकश किसानों को शक्तिसम्पन्न बनाने के लिये उन्होंने स्वयं को समर्पित कर दिया था। वर्ष 2017 में नानाजी की जन्मशती के अवसर पर मैं अपना एक व्याख्यान साझा कर रहा हूं।

Comments are closed.