समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13जून। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वरिष्ठ नेता श्री प्रकाश सिंह बादल के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा:
“श्री प्रकाश सिंह बादल जी के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं।”
Praying for the good health and speedy recovery of Shri Parkash Singh Badal Ji.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2022
पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल अस्वस्थ होने के कारण अस्पताल में भर्ती किए गए हैं।
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल की ओर से सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया गया था कि स्वास्थ्य कारणों से पार्टी संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार प्रकाश सिंह बादल पंजाब के मोहाली में एक निजी अस्पताल में भर्ती किए गए हैं. शिरोमणि अकाली दल की ओर से ट्वीट करते हुए बताया गया थी कि गैस्ट्रिक और ब्रोन्कियल अस्थमा की शिकायत के कारण पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिसमें बताया गया है कि उनकी हालत सामान्य है।
Comments are closed.