प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ने मिलाद-उन-नबी पर दी शुभकामनाएं

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिलाद-उन-नबी के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा;

“मिलाद-उन-नबी की बहुत शुभकामनाएं। कामना है कि ये अवसर हमारे समाज में शांति, एकजुटता और करुणा की भावना को और बढ़ाए। ईद मुबारक।”

राष्ट्रपति ने मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर देशवासियों को दी बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी।
उन्होंने कहा, “पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले ईद-ए-मिलाद या मिलाद-उन-नबी के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को मुबारकबाद देती हूं।

पैगंबर मुहम्मद ने दुनिया को दया, सादगी और मानवता की सेवा का संदेश दिया। उनका यह संदेश, हम में से प्रत्येक व्यक्ति को सद्भावना और भाईचारे के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

आइए, हम सब मिलकर, हजरत मुहम्मद के जीवन से प्रेरणा लेकर परस्पर सौहार्द के साथ जीवन बिताते हुए देश की तरक्की के लिए निरंतर प्रयास करते रहने का संकल्प लें।”

उपराष्ट्रपति ने मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को बधाई दी

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मिलाद-उन-नबी के अवसर पर लोगों को बधाई दी है। धनखड़ ने कहा, “पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के शुभ अवसर पर सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं!

आदरणीय पैगंबर साहब का शाश्वत संदेश हम सभी के जीवन में पवित्रता, करुणा तथा सार्वभौमिक बंधुत्व के सद्गुणों को स्थापित करे और दया, सौहार्द तथा सावभौमिक शांति के सन्मार्ग पर मानवता का मार्गदर्शन करे।”

 

Comments are closed.