पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मु और उपराष्ट्रपति धनखड़ ने गणेश चतुर्थी पर देशवासियों को दी बधाई

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा;
“यतो बुद्धिरज्ञाननाशो मुमुक्षोः, यतः सम्पदो भक्तसन्तोषिकाः स्युः।
यतो विघ्ननाशो यतः कार्यसिद्धिः, सदा तं गणेशं नमामो भजामः।।
गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं। गणपति बाप्पा मोरया!
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान श्री गणेश की कृपा हम पर सदैव बनी रहे।”
यतो बुद्धिरज्ञाननाशो मुमुक्षोः, यतः सम्पदो भक्तसन्तोषिकाः स्युः।
यतो विघ्ननाशो यतः कार्यसिद्धिः, सदा तं गणेशं नमामो भजामः।।
गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं। गणपति बाप्पा मोरया!

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, “गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर, मैं भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।

गणेश चतुर्थी का यह त्योहार बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के प्रतीक भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और मंगलमूर्ति माना जाता है।

आइए, हम सब इस अवसर पर प्रार्थना करें कि भगवान गणेश की कृपा से समूचे विश्व में सद्भाव और सौहार्द का संचार हो और सुख एवं शान्ति का वातावरण बना रहे।”

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा –

“मैं गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

पारंपरिक उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया जाने वाला गणेश चतुर्थी बुद्धि एवं समृद्धि के देवता भगवान गणेश का जन्मोत्सव है। भारतीय सांस्कृतिक परंपरा में बेहद पूजनीय, श्री गणेश जी का आह्वान भक्तों द्वारा हर शुभ कार्य की शुरुआत में किया जाता है।

भारत की समग्र संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने वाला गणेश चतुर्थी का त्योहार जाति, पंथ, धर्म और क्षेत्र की सीमाओं से ऊपर उठकर मनाया जाता है। इस अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य, सुख एवं समृद्धि की कामना करता हूं।”

Comments are closed.