अयोध्या दौरे पर धनीराम मांझी के घर पहुंचे पीएम मोदी,देशवासियों से 22 जनवरी को घर पर दीप जलाने का किया आग्रह
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30दिसंबर। प्रधानमंत्री मोदी ने आज अयोध्या में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम के एक जेश्चर ने देश की आमजन का दिल जीत लिया. अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन के उद्घाटन और अमृत भारत & वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद जब पीएम एयरपोर्ट के लिए लौट रहे थे तो उनकी कार नए रास्ते की ओर मुड़ गईं. इस बदलाव ने सभी का ध्यान खींचा. अचानक पीएम राजघाट क्षेत्र के धनीराम मांझी के घर पहुंचे और इनके घर के सदस्यों से बातचीत कर हाल जाना और चाय भी पी.
अयोध्या में पीएम मोदी ने 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर देशवासियों से आग्रह किया. उन्होंने कहा, मैं 140 करोड़ देशवासियों से प्रार्थना कर रहा हूं कि 22 जनवरी को जब अयोध्या में प्रभु श्री राम विराजमान हों, तब अपने घरों में श्री राम ज्योति जलाएं, दीपावली बनाएं. 22 जनवरी की शाम पूरे हिंदुस्तान में जगमग होनी चाहिए.
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अभी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की क्षमता 10-15 हजार लोगों की सेवा करने की है. स्टेशन का पूरा विकास होने के बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर हर रोज 60 हजार लोग आ-जा सकेंगे.
अयोध्या के लोगों से अग्राह करते हुये पीएम ने कहा कि अयोध्या को सबसे स्वच्छ शहर बनाना है जो कि भारत के सबसे स्वच्छ शहर होगाजो लोगों अयोध्या आने का प्रोग्राम बना रहे हैं वह 22 जनवरी के बाद बनायें।
पीएम मोदी ने कहा कि देश के इतिहास में 30 दिसंबर की तारीख बहुत ऐतिहासिक रही है. 1943 में आज के ही दिन नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अंडमान में झंडा फहरा कर भारत की आजादी का जयघोष किया था.
Comments are closed.