दो दिन के दौरे पर आज वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, सीएम योगी ने किया स्वागत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के वाराणसी दौरे पर हैं। इस दौरान वह महत्वकांक्षी काशी विश्वनाथ गलियारे को लोगों को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही शहर से प्रतिष्ठिक दशाश्वमेघ घाट के पास ऐतिहासिक काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास के आधुनिक ढांचे का उद्घाटन होगा। माना जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से ठीक पहले काशी विश्वनाथ गलियारे के उद्घाटन से सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) को लाभ होगा. यहां पारंपरिक शिल्प कौशल का इस्तेमाल करके प्रवेश द्वार और अन्य संरचनाएं बनाई गई हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे वह काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे, जबकि दोपहर 1 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में माथा टेकेंगे और इसके बाद दोपहर 1.20 बजे वह काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करेंगे। शाम 8 बजे वह गंगा आरती में भी शामिल होंगे।

Comments are closed.