पंजाब में गरजे प्रधानमंत्री मोदी, बोले-कांग्रेस सरकार सुरक्षा देने में असमर्थ

समग्र समाचार सेवा

जालंधर, 14 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा में चूक के बाद पहली बार पंजाब में रैली को संबोधित कर रहे हैं। जालंधर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पंजाब की चरणजीत सिंह सरकार जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि वो कार्यक्रम के बाद त्रिपुरमालिनी देवी शक्तिपीठ में पूजा करना चाहता था लेकिन प्रशासन और पुलिस ने कहा कि वे व्यवस्था नहीं कर पाएंगे। पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह है यहां की सरकार की स्थिति। लेकिन मैं जल्द ही शक्तिपीठ में पूजा जरूर करूंगा।

पंजाब को सरकार बदलने की जरूरत

पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो देश की सुरक्षा के लिए गंभीर रहकर काम करे। कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि वो कभी पंजाब के लिए काम नहीं कर सकती और जो काम करना भी चाहता है, वो उसके आगे हज़ार रोड़े खड़े कर देती है।

पुलवामा शहीदों को किया याद

पीएम मोदी ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की और हमारे वीर शहीदों की तीसरी बरसी है। मैं पंजाब की धरती से भारत मां के वीर शहीदों के चरणों में श्रद्धापूर्वक सर झुकाता। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी अब ये पक्का है। पंजाब में विकास का एक नया अध्याय शुरू होगा। पंजाब के एक-एक व्यक्ति को, मेरे नौजवानों को मैं विश्वास देने आया हूं कि आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारे प्रयास में कोई कमी नहीं रहने देंगे।

हम देश की सीमाओं को मजबूत कर रहे

पीएम ने कहा कि हम देश की सीमाओं को मजबूत करते हैं लेकिन उनके नेता सेनाओं को गुंडा कहते हैं और उनके शहादत पर सवाल उठाते हैं। हमने 1984 के सिख दंगों की जांच के लिए एसआईटी बनाई और पीड़ितों की मदद की। लेकिन दंगे के आरोपियों को पार्टी में बड़े पद देकर कांग्रेस ने हमेशा आपके जख्मों पर नमक छिड़का। जिनके पास कामकाज का हिसाब नहीं हैं, कुछ ऐसे लोग भी पंजाब में झूठ का खेल खेलने आ गए हैं। पंजाब में आकर ये पंजाब को नशा मुक्त करने की बात करते हैं और ये लोग खुद गली, मोहल्ले में शराब के ठेके खुलवाने के एक्सपर्ट हैं। पंजाब को इनसे भी सतर्क रहना होगा।

Comments are closed.