ASEAN शिखर सम्मेलन के उद्घाटन में बोले पीएम मोदी, आसियान और भारत के इतिहास व भूगोल आपस में जुड़े हैं

समग्र समाचार सेवा
जकार्ता, 7सिंतबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 Summit की तैयारियों के बीच आज इंडोनेशिया में 20वें ASEAN Summit में भाग लिया. इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में हुई बैठक में पीएम मोदी ने आसियान को भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्र बताया. यही नहीं उन्होंने कहा कि ASEAN का भारत के इंडो-पैसिफिक इनिशिएटिव में अहम स्थान है.

ASEAN बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत और ASEAN की यह पार्टनरशिप चार दशक पुरानी है. पीएम मोदी ने कहा कि एस बैठक की सह-अध्यक्षता करना उनके लिए गर्व की बात है. उन्होंने यह बैठक आयोजित करनेकेलिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को बधाई भी दी.

पीएम मोद ने अपने इस संबोधन में भारत और आसियान को एकजुट करने वाले मुद्दों, क्षेत्रीय एकीकरण और शांति के लिए साझा मान्यताओं पर प्रकाश डाला. पीएम मोदी ने कहा, हमारा इतिहास और भूलोग भारत और आसियान को एक साथ जोड़ता है. इसके हाथ ही हमारे साझा मूल्य, श्रेत्रीय एकीकरण व शांति, समृद्धि व बहुध्रुवीय दुनिया (Multipolar World) के प्रति हमारा साझा विश्वास हमें एकजुट करता है.

20वें आसियान शिखर सम्मेलन की ओपनिंग करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘इस वर्ष की थीम है आसियान मैटर्स – एपिसेंट्रम ऑफ ग्रोथ आसियान मायने रखता है- विकास का केंद्र.’ आसियान महत्व रखता है, क्योंकि यहां हर किसी की बात सुनी जाती है और आसियान विकास का केंद्र है, क्योंकि आसियान वैश्विक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

प्रधानमंत्री ने यहां ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ का भी जिक्र किया. भारत की अध्यक्षता में हो रहे G20 बैठक की थीम भी यही है, जो वन अर्थ, वन फैमिली और वन फ्यूचर को दर्शाती है. प्रधानमंत्री ने इस दौरान दक्षिण-पूर्व एशिया की इस आवाज को वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ाने का आह्वान भी किया. प्रधानमंत्री ने कहा, साल 2022 में भारत-आसियान फ्रैंडशिप डे मनाया गया और संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया गया.

पीएम मोदी ने कंबोडिया के प्रधानमंत्री ह्यून मानेट को बधाई दी, जिन्हें हाल ही में आसियान का अध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने अपने संबोधन में सिंगापुर का भी जिक्र किया, जो कंट्री को-ऑर्डिनेटर है और साल 2024 में ASEAN अध्यक्षता पाने वाले लाओस के नाम का भी जिक्र किया.

Comments are closed.