समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सागवाड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि 3 दिसंबर को यहां से कांग्रेस छूमंतर हो जाएगी. ये वो मिट्टी है जिसने ऐसे वीर पैदा किए हैं, जिन वीरों ने महाराणा प्रताप की कीर्ति बढ़ाने में अपने खून-पसीने का योगदान दिया था.
पीएम मोदी ने कहा, ‘लोकतंत्र ने आपको इस कुशासन वाली कांग्रेस सरकार को बदलने का मौका दिया है. कभी-कभी एक छोटी सी गलती आपको पांच साल तक परेशान कर सकती है. कांग्रेस को विदा करना जरूरी है ताकि केंद्र सरकार की सभी योजनाएं राजस्थान में तेजी से लागू हो सकें. कांग्रेस के कुशासन के कारण युवाओं के सपने चकनाचूर हो गए हैं. राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने सभी सरकारी नियुक्तियों में घोटाले किए हैं. यह आपके बच्चों के साथ अन्याय है.’
कांग्रेस के झूठ पर भारी ‘मोदी गारंटी’
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘मोदी की गारंटी कांग्रेस के हर झूठे वादों पर भारी है, जहां कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है. कांग्रेस ने दशकों के अपने शासन काल में जो सोचा तक नहीं, वो बीते 10 साल में आपके सेवक ने देशवासियों के चरणों में समर्पित कर दिया. किसी ने कल्पना नहीं की थी कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलेगा.’
कांग्रेस पर भड़के पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि किसी ने सोचा नहीं था कि गरीबों को मुफ्त इलाज मिलेगा. आयुष्मान भारत योजना और जनऔषधि केंद्रों ने ये भी संभव कर दिखाया. कांग्रेस ने तो गरीब को, आदिवासी को झुग्गियों में रखा, खुले में शौच के लिए मजबूर किया, धुएं में रखा, पानी के लिए दर-दर भटकने के लिए मजबूर किया.
Comments are closed.