समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14नवंबर। आज पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनता को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने आज त्रिपुरा के 1.47 लाख से भी अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की पहली किस्त भेजी है। पीएम मोदी ने लाभार्थियों को कुल 700 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव भी मौजूद रहे।
त्रिपुरा के प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण लाभर्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। साथ ही कहा कि त्रिपुरा के 50 फीसद लोगों को आज पक्के घर मिले है। इतना ही नहीं पीएम ने त्रिपुरा सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य सरकार अच्छा कार्य कर रही है क्योंकि यहां से अब गरीब बनाए रखने वाली सोच का खात्मा हुआ है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मैदानी इलाकों में मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये तक की सरकारी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। यदि कोई गरीब पूर्वोत्तर के राज्यों में रहता है या फिर पहाड़ी राज्यों रहता है या फिर दुर्गम इलाकों में रहता है तो उनके लिए अधिकतम राशि की सीमा 1.30 लाख रुपये है। ग्रामीण विकास विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस योजना के तहत अभी तक एक करोड़ से भी ज्यादा व्यक्तियों को लाभ मिला है।
जानिए घर में क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
ये घर शौचालय, रसोई गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से लैस होंगे. PMAY-G के तहत बनाए गए घरों का न्यूनतम आकार 25 वर्ग मीटर है, जो पहले 20 वर्ग मीटर था. इस योजना के तहत अधिकतम 2,00,000 रुपये का लोन लिया जा सकता है. जबकि EMI के लिए अधिकतम सब्सिडी 38,359 रुपये है. इस परियोजना की लागत केंद्र और राज्य द्वारा 60:40 के अनुपात में साझा की जाती है.
आवेदन के लिए जरूरी बातें
आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए
आधार कार्ड
आवेदक का पहचान पत्र
आवेदक का बैंक खाता, बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन…
सबसे पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना की ऑफिसिअल वेबसाइटhttp://pmayg.nic.in/ पर जायें, होम पेज पर DATA ENTRY
पर क्लिक करें, PMAY Rural ऑनलाइन आवेदन लॉगिन लिंक खुलेगा।
इसके बाद पंचायत तथा ब्लॉक स्तर से मिला हुआ यूज़र नाम- पासवर्ड की मदद से पंजीकरण लॉगइन करे।
लॉग इन होने के बाद अपनी सुविधा अनुसार यूज़र नाम पासवर्ड को बदल दें.
इसके बाद PMAY Online Login पोर्टल पर आपको 4 विकल्प दिखाई देंगे. पहला PMAY G ऑनलाइन आवेदन, दूसरा आवास की आपके द्वारा खींची गयी फोटो का सत्यापन, तीसरा स्वीकृति पत्र डाउनलोड करना, फिर चौथे विकल्प के लिये ऑर्डर शीट तैयार करना.
इनमें से PMAY G ऑनलाइन पंजीकरण पर क्लिक करें।
पंजीकरण फॉर्म को ओपन करने के बाद पंजीकरण फॉर्म में चार प्रकार डिटेल्स First Personal Details, Second Bank A/C Details, Third Convergence Details ,Fourth Details From Concern Office भरनी होंगी।
सभी सूचनाएं भरने के बाद अपने पंचायत के मुखिया की सभी जानकारी उपलब्ध करायें.
अब आवेदन फॉर्म को संशोधित करने के लिए पोर्टल को यूज़र पासवर्ड की मदद से लॉगिन करे तथा पंजीकरण फॉर्म को संशोधित करने के लिए पंजीकरण फॉर्म पर क्लिक करे।
ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह से आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है .इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://pmayg.nic.in/ पर जाकर आप पंजीकरण कर सकते है तथा क्षेत्रीय पंजायत तथा जनसेवा केंद्र(CSC) के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
PM Narendra Modi will transfer the first instalment of Pradhan Mantri Awaas Yojana – Gramin (PMAY-G) to more than 1.47 lakh beneficiaries of Tripura via video-conferencing tomorrow: PMO
(File photo) pic.twitter.com/DvcnVyZMQy
— ANI (@ANI) November 13, 2021
Comments are closed.