प्रधानमंत्री मोदी ने शेयर की ‘आकांक्षी मध्य वर्ग के 8 वर्ष’ पर लेख एवं ट्विटर थ्रेड

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8जून। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी वेबसाइट narendramodi.in से भारत सरकार द्वारा मध्य वर्ग के सपनों को पूरा करने की दिशा में किए गए कार्य से संबंधित लेखों को साझा किया है। उन्होंने इस विषय पर एक माईगॉव ट्वीट थ्रेड भी साझा किया।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया: ‘भारत सरकार ने मध्य वर्ग के सपनों को साकार करने की दिशा में किस प्रकार काम किया है, विषय पर जानकारीपूर्ण लेखों का संग्रह प्रस्‍तुत है। #8YearsOfAspirationalMiddleClass’

‘पिछले 8 वर्षों में ‘ईज ऑफ लिविंग’ को कैसे आगे बढ़ाया गया है, इस पर एक विस्तृत थ्रेड। #8YearsOfAspirationalMiddleClass।’

Comments are closed.