सीवान, बिहार रैली में बोले पीएम मोदी: “ये देश को ताकत देने वाली भूमि है”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर उपस्थित
समग्र समाचार सेवा
सीवान, बिहार 20 जून-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के सीवान ज़िले में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए इस धरती को “देश को ताकत देने वाली भूमि” बताया। आगामी विधानसभा चुनावों से पहले हुई इस महत्वपूर्ण रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद रहे, जिसे राजनीतिक दृष्टिकोण से एक अहम संकेत माना जा रहा है।
पीएम मोदी ने भारी जनसमूह का अभिवादन करते हुए कहा, “सीवान बलिदान, वीरता और संस्कृति की भूमि है। यह क्षेत्र हमेशा भारत को मजबूती देने का काम करता आया है।” उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार को विकास की नई राह पर ले जा रही है, और सीवान उसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।प्रधानमंत्री ने बीते दस वर्षों में केंद्र की विभिन्न योजनाओं — जैसे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, आवास योजना, युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट और रोजगार कार्यक्रमों — का उल्लेख करते हुए कहा, “आज सीवान विकास की नई कहानी लिख रहा है। यहां के युवाओं के सपने अब सरकारी योजनाओं का हिस्सा बन रहे हैं।”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जो पिछले कुछ समय से राजनीतिक गठबंधनों को लेकर चर्चा में रहे हैं, पूरे कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद रहे और कई बिंदुओं पर पीएम मोदी की बातों से सहमति जताते नजर आए। उनका मंच साझा करना एनडीए के भीतर तालमेल का संकेत माना जा रहा है।
अपने भाषण में पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा, “जो लोग वर्षों तक आपके वोट लेते रहे, उन्होंने कभी आपके गांवों की चिंता नहीं की। आज आपके सपनों को मिशन में बदला जा रहा है।”
यह रैली ऐसे समय में आयोजित हुई है जब बिहार की राजनीति नए समीकरणों की ओर बढ़ रही है। पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की साझा उपस्थिति आने वाले चुनावों में एनडीए को संबल दे सकती है।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के अंत में ‘विकसित भारत 2047’ के विज़न की पुनः घोषणा की और लोगों से इस लक्ष्य में साथ देने की अपील की।
रैली के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे और प्रशासन ने कार्यक्रम के शांतिपूर्ण आयोजन की पुष्टि की। हजारों की संख्या में लोग इस ऐतिहासिक जनसभा में शामिल हुए।
Comments are closed.