पीएम मोदी ने मुकुल रॉय से फोन पर की बात, राज्य की राजनीति में मची हलचल

समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 3जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व बंगाल में पार्टी के प्रमुख नेता मुकुल रॉय को फोन कर उनकी पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी मोदी ने गुरुवार सुबह 10 बजे रॉय को फोन किया और इस दौरान कोरोना से संक्रमित उनकी पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।पीएम ने एक-दो मिनट तक बात की और हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया।

बता दें कि कृष्णा रॉय कोलकाता के ईएम बायपास स्थित एक निजी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हैं। गौरतलब है कि मुकुल रॉय की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में वापसी की सुगबुगाहट के बीच बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व सांसद अभिषेक बनर्जी उनकी बीमार पत्नी से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। उसके बाद से ही राजनीतिक हलकों में एक बार फिर मुकुल को लेकर अफवाहों का बाजार गरम है।

हालांकि मुकुल रॉय ने कहा कि यह एक शिष्टाचार कॉल थी।

बता दें कि इससे पहले मंगलवार की शाम को चक्रवात से प्रभावित दक्षिण 24 परगना से वापस जाते समय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की युवा इकाई के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने अपनी पार्टी के पूर्व सहयोगी मुकुल रॉय की बीमार पत्नी का हालचाल जानने के लिए निजी अस्पताल का औचक दौरा किया। जिसके बाद से ही मुकुल रॉय के टीएमसी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन पीएम के एक कॉल नें राजनीति में हलचल सी मच गई है। बता दें कि नदिया जिले की कृष्णानगर उत्तर सीट से मुकुल रॉय ने जीत हासिल की।

रॉय के साथ तृणमूल कांग्रेस के बदलते समीकरण तब स्पष्ट हुए, जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  ने अपने चुनाव अभियान के दौरान मुकुल रॉय और सुवेंदु अधिकारी का बार-बार उल्लेख किया। यह दोनों ही नेता उनके दो भरोसेमंद नेताओं में शुमार रहे हैं।

हालांकि मुकुल रॉय ने अटकलों को खत्म करने की कोशिश की और संवाददाताओं से कहा कि वह भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं।

Comments are closed.