तेलंगाना में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस-केसीआर एक समान, दोनों से रहो सावधान

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26नवंबर। तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले मतदान से राजनीतिक दलों ने जनता को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी, कांग्रेस और बीआरएस के सीनियर नेता लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं. तेलंगाना में आज बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा मोर्चा संभाले हैं तो कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी चुनावी रैली कर रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी ने तूप्रान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि BRS जैसी एक बीमारी का विकल्प कभी कांग्रेस जैसी दूसरी बीमारी नहीं बन सकती. BRS और कांग्रेस इन दोनों बीमारियों का इलाज सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही कर सकती है.

KCR के दो सीट से लड़ने पर पीएम ने कसा तंज
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आरोप लगया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री तेलंगाना को अपनी जागीर मानते हैं. KCR को आखिर दूसरी सीट पर चुनाव लड़ने की जरूरत क्यों पड़ी? वहां क्यों जाना पड़ा? कांग्रेस के राहुल गांधी को भी अमेठी छोड़कर केरल में भागना पड़ा था. KCR को भी भागना पड़ा है. इसका एक कारण भाजपा के कद्दावर उम्मीदवार एटाला राजेंदर हैं और दूसरा कारण किसानों और गरीबों का गुस्सा है.

पीएम मोदी ने दिया नया नारा
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हो या फिर BRS दोनों की एक ही पहचान है. दोनों पार्टियां भ्रष्टाचार,परिवारवाद, तुष्टिकरण और खराब कानून व्यवस्था में विश्वास रखती हैं. ये दोनों पार्टियां एक-दूसरे की कार्बन कॉपी हैं. इसलिए मेरी बात रखिएगा- कांग्रेस, KCR एक समान, दोनों से रहो सावधान, BJP ही बढ़ाएगी तेलंगाना का मान.

गरीबों को सीएम ने उनके हाल पर छोड़ा- मोदी
पीएम मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि केसीआर ने कभी भी तेलंगाना के लोगों की परवाह नहीं की. उन्होंने बेघर और भूमिहीनों को उनके हाल पर छोड़ दिया. ऐसे पाप करने वालों को न तो भगवान मल्लिकार्जुन माफ करेंगे और न ही तेलंगाना के गरीब भाई-बहन. पीएम ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने किसान, जवान और नौजवान सबको लूटा है. कांग्रेस के राज में किसानों की कर्जमाफी के नाम पर घोटाले हुए. कांग्रेस शासित राज्यों में पेपर लीक के सबसे अधिक माममे आए. BRS भी इन सभी विषयों में कांग्रेस से पीछ नहीं रही.

मेडक में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केसीआर ने योजनाएं देने का वादा किया था लेकिन उन्होंने केवल घोटाले दिए. उन्होंने आपके बच्चों के लिए काम करने के बजाय अपने बच्चों और अपने रिश्तेदारों के लिए काम किया. उन्होंने करोड़ों रुपये के घोटाले किए और अपनी संपत्ति बढ़ाई.तेलंगाना के किसानों ने उन्हें स्थायी रूप से उनके फार्महाउस में भेजने का फैसला किया है.

Comments are closed.