पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- मुझे लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने वाली कांग्रेस, पुडुचेरी में नहीं करा रहे निकाय चुनाव

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26दिसंबर।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पुडुचेरी में पंचायत और निगम चुनाव नहीं कराये जा रहे हैं. पुडुचेरी में सत्ता में जो लोग बैठे हैं, वे स्थानीय चुनाव नहीं करा रहे हैं और मुझे लोकतंत्र का पाठ पढ़ा रहे हैं।

बता दें कि पुडुचेरी में कांग्रेस सत्ता में है. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर चुनाव क्यों नहीं कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनावों के शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से संपन्न होने और लोगों की बड़ी भागीदारी को भारत के लिए ‘‘गौरव’’ का क्षण है और कहा कि इन चुनावों ने एक नया अध्याय लिखा है और दिखाया कि देश में लोकतंत्र कितना मजबूत है।

बता दें कि बीते दिनों ही राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में कोई लोकतंत्र नहीं है और यह केवल कल्पना में मौजूद है। जिसको जवाब देते हुए पीएम ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों की कथनी और करनी में कितना बड़ा फर्क है, लोकतंत्र के प्रति वो कितना गंभीर है इस बात से ही पता चलता है. कितने साल हो गए, पुडुचेरी में पंचायत चुनाव नहीं होने दिए जा रहे हैं।
..

Comments are closed.