पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस है तो ‘मनी हाइस्ट’ स्टोरी की जरूरत नहीं

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12दिसंबर। नेताओं से लेकर आम लोगों के बीच इन दिनों कांग्रेस के कैश किंग धीरज साहू की जमकर चर्चा हो रही है. छत्तीसगढ़ से कांग्रेस सांसद साहू के ठिकानों पर पड़ी इनकम टैक्स की रेड में 351 करोड़ रुपए कैश और करीब 3 किलो के सोने के गहने बरामद किए गए हैं. इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है, BJP के तमाम दिग्गज नेता कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं. वहीं एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसा है.

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया साइट X पर भाजपा द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो को शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “भारत में, ‘मनी हाइस्ट’ स्टोरी की जरूरत किसे है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है, जिसकी डकैतियां 70 सालों से प्रसिद्ध हैं और काउंटिंग जारी हैं.”

इस वीडियो में इनकम टैक्स की रेड के दौरान मिले पैसे दिखाई दे रहे हैं, जो कई सारे थैलों में भरे हैं. साथ ही वीडियो में धीरज साहू के साथ राहुल गांधी की तस्वीरें भी नजर आ रही हैं. यहीं नहीं वीडियो में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की फोटो भी दिखाई दे रहे है, और मशहूर बेव सीरीज मनी की एक क्लिप भी दिखाई गई है.

देशवासियों को यह देखना चाहिए- PM मोदी
इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर रेड में मिले करोड़ों रुपयों को लेकर निशाना साधा था. X पर एक पोस्ट शेयर कर पीएम ने कहा था कि देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें. इसके आगे पीएम ने ये भी कहा था कि जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है.

रेड में अब तक क्या-क्या मिला?
बता दें इनकम टैक्सने धीरज साहू के ओडिशा और झारखंड में कई ठिकानों पर छापेमारी की है. इस दौरान विभाग ने 350 करोड़ से ज्यादा रुपये नकद जब्त किए हैं. आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, देश में किसी भी जांच एजेंसी द्वारा किसी एक कार्रवाई में ये अब तक की सबसे ज्यादा कैश बरामदगी की रेड है.

Comments are closed.