समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आज शाम तोक्यो के लिए रवाना होंगे। शिंजो आबे की इस वर्ष 8 जुलाई को प्रचार के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से भी मुलाकात करेंगे।
विदेश मंत्रालय की एक पूर्व घोषणा के मुताबिक मोदी जापान में अपने समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ अलग से मिलेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर की शाम जापान से रवाना होंगे और उनके आधी रात के बाद दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के अनुसार, यह बहुत अच्छा है कि पीएम मोदी अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद जा सकेंगे और राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होंगे क्योंकि जापान एक मित्र राष्ट्र और एक आवश्यक भागीदार है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि पीएम मोदी का जापान के पूर्व प्रधानमंत्री के साथ व्यक्तिगत जुड़ाव था. जापानी सरकार ने 27 सितंबर को आबे के लिए राजकीय अंतिम संस्कार कार्यक्रम निर्धारित किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये समारोह टोक्यो के किटानोमारू नेशनल गार्डन में निप्पॉन बुडोकन इलाके में आयोजित हो रहा है.
Comments are closed.