19 नवंबर को महोबा से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे पीएम मोदी

समग्र समाचार सेवा
महोबा, 17 नवंबर। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के लिए लगातार दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को बुंदेलखंड के महोबा जाएंगे.

19 नवंबर को वह अर्जुन सहायक परियोजना का उद्घाटन करेंगे जो बुंदेलखंड के किसानों के लिए एक बड़ी सौगात होगी. महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड के झांसी और महोबा के दौरे पर हैं. इस दौरान वह महोबा के मोदी ग्राउंड में महत्वाकांक्षी अर्जुन सहायक परियोजना का उद्घाटन करेंगे.

सिंचाई विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुंदेलखंड के महोबा, हमीरपुर और बांदा जिले के 168 गांवों के करीब डेढ़ लाख किसानों को अर्जुन सहायक परियोजना का सीधा लाभ मिलेगा. जबकि चार लाख लोगों को पेयजल सुविधा का लाभ मिलेगा.

जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। डीएम मनोज कुमार ने कहा कि पीएम के दौरे को लेकर हर तरह की तैयारियां की जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए पुलिस लाइन के पास हेलीपैड स्थल तैयार किया गया है. साथ ही उनकी जनसभा की तैयारी भी अंतिम चरण में चल रही है. इसके लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

Comments are closed.