समग्र समाचार सेवा,
नई दिल्ली, 12 मई। देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री इस बार भी पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 8वीं किस्त जारी कर सकते हैं। 14 मई को वह एक बार फिर से किसानों से रूबरू होकर इसका ऐलान कर सकते हैं। उनका प्रोग्राम pmindiawebcast.nic.in पर देखा जा सकता है।
एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री के मुताबिक पीएम किसान की 8वीं किस्त (पीएम किसान योजना आठवी किस्त ) की तारीख तय हो गई है। प्रधानमंत्री 14 मई को सुबह 11 बजे किसानों से बातचीत करेंगे। इसके बाद पीएम किसान योजना की अगली किस्त जारी करेंगे।
पहले खबर आई थी कि राज्य सरकारों ने आरएफटी (Request For Transfer) हस्तक्षार कर दिया है और केंद्र सरकार, एफटीओ (Fund Transfer Order) जनरेट कर चुकी है। किसानों के खाते में RFT Signed by State For 8th Installment स्टेट्स लिखा आ रहा है। PMkisan.gov.in पर आप अपने खाते में लॉगिन कर डिटेल चेक कर सकते हैं।
चेक करने के लिए PMkisan.gov.in पर लॉग इन कीजिए। Farmers Corner में Beneficiary ऑप्शन पर जाये। इस पेज पर राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक के बाद ड्रॉप डाउन लिस्ट में से गांव चुनिए।
अब ‘Get Report’ पर Click कीजिए। अब इस योजना के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट आ जाएगी।
यह लिस्ट अल्फाबेटिक्ल (A to Z) ऑर्डर में होती है। यह लिस्ट कई पेज की होती है। इसमें नीचे से पेज बदलकर आप अपना नाम देख सकते हैं।
PM Kisan Yojana
मोदी सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों के लिए साल में 6000 रुपये की मदद के लिए योजना बनाई है। किसानों को यह मदद 2000 रुपये की 3 किस्तों में दी जाती है। डीबीटी के तहत यह रकम सीधे खाते में ट्रांसफर होती है। PM Kisan के तहत 2000 रुपये की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच जारी हो जाती है. इसका अपडेट PM Kisan वेबसाइट पर दिया गया है।
PM Kisan Yojna पर लोन
PM Kisan के तहत रजिस्टर्ड किसानों को एक और सहूलियत मिलती है। मोदी सरकार सस्ती दर पर उन्हें लोन भी देती है। यह लोन आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत आवंटित होने वाले किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर मिलता है। सरकार ने बीते साल इस योजना में हर किसान को शामिल करने का निर्देश दिया था।
Kisan Credit card
PMkisan.gov.in पर KCC फार्म दिया है।इसमें निर्देश है कि बैंक सिर्फ 3 दस्तावेज लेकर Loan दे सकते हैं। KCC बनवाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो लगेगी। साथ ही एक शपथ पत्र देना होता है, जिसमें यह बताना होता है कि किसी दूसरे बैंक से कर्ज तो नहीं लिया। फरवरी 2020 तक लगभग 6.67 करोड़ सक्रिय KCC खाते थे।
Kisan Credit Card पर लोन
फिर बैंकों और दूसरे वित्तीय संस्थानों ने कर्ज लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए केसीसी स्कीम को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएमएसवाईएम ) से लिंक किया है। इससे किसानों को आसान किस्तों और कम ब्याज पर KCC Loan मिल रहा है। आपने अगर इस सर्विस का फायदा नहीं लिया है तो ले सकते हैं।
बैंक देते हैं Kisan Credit card
PM kisan के तहत जो किसान KCC बनवाना चाहते हैं वे Cooperative Bank, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), Bank of India और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) में अप्लाई कर सकते हैं।
दिसंबर में आई किस्त
आंकड़ों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर 2020 को 9 करोड़ किसानों के खाते में 18000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे। किसान 155261 / 011-24300606, 011-23381092 हेल्प लाइन नंबर पर ताजा अपडेट ले सकते हैं।
Comments are closed.