आज 72 साल के हो गए पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई नेताओं ने दी बधाई

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17सितंबर। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है, आज यानी शनिवार , 17 सितंबर को पीएम 72 वर्ष के हो गए. आज दिन भर उनके लिए एक व्यस्त कार्यक्रम है क्योंकि आज विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है. आप चाहें तो आप भी पीएम मोदी को हैप्पी बर्थडे कह सकते हैं.

आज नामीबिया से आए चीतों को मध्यप्रदेश के कूनो-पालपुर अभयारण्य में बने बाड़ो में छोड़ा गया है। प्रधानमंत्री इस मौके पर मध्य प्रदेश में मौजूद रहे। उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं देना का सिलसिला जारी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राहुल गांधी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। अगर आप भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो इन आकर्षक वॉलपेपर को व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भेजकर बधाई दे सकते हैं।

छत्तीसगढ़ के सीएम ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिवस पर बधाई दी है। बघेल ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दी पीएम मोदी को बधाई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। सीएम नीतीश ने लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभगकामनाएं। उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना है।

दलाई लामा ने दी पीएम मोदी को बधाई
तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन के अवसर पर मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।

शशि थरूर ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं। उम्मीद है कि आप हमारे देशवासियों को अंधेरे को दूर करने के लिए काम करेंगे। आप उन्हें प्रगति, विकास और सामाजिक सद्भाव का प्रकाश देंगे।

नेपाल के पीएम ने दी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आपके जन्मदिन के अवसर पर अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की शुभकामनाएं। श्री पशुपतिनाथ सदैव आपकी रक्षा करें।

पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान अमृत महोत्सव की शुरुआत
जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में रक्तदान अमृत महोत्सव की शुरुआत होने जा रही है। मैं सभी कार्यकर्ता बंधुओ व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों से आग्रह करता हूं कि मानव सेवा हेतु शुरू किए जाने वाले इस अभियान में हिस्सा लें।

अमित शाह ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा कि देश के सर्वप्रिय नेता व हम सभी के प्रेरणास्त्रोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देता हूं और ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं। मोदी जी ने अपनी भारत प्रथम की सोच व गरीब कल्याण के संकल्प से असंभव कार्यों को संभव करके दिखाया है।

राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने अपने नेतृत्व से देश में प्रगति और सुशासन को अभूतपूर्व मजबूती दी है और पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा और स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी है। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें और दीर्घायु करें।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई।

राष्ट्रपति मुर्मू ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि आप के द्वारा अतुलनीय परिश्रम, कर्तव्यनिष्ठा और सृजनशीलता के साथ किया जा रहा राष्ट्रनिर्माण का अभियान, आप के नेतृत्व में आगे बढ़ता रहे। मेरी शुभेच्छा है कि ईश्वर आपको स्वस्थ और दीर्घायु बनाए।

पीएम मोदी का जन्मदिन आज, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 72वां जन्मदिन है। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राहुल गांधी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने बधाई दी है। अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री आज चार अहम कार्यक्रमों में संबोधन भी देंगे। सबसे पहले पीएम शनिवार को नामीबिया से आए चीतों को मध्यप्रदेश के कूनो-पालपुर अभ्यारण्य में बने बाड़ो में छोड़ेंगे। इसके अलावा पीएम तीन अहम कार्यक्रमों को भी संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी का कार्यक्रम
सबसे पहले – मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों को रिहा करेंगे, चार कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भाषण देंगे.
चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का श्योपुर जिले के कराहल में वृक्षारोपण का एक कार्यक्रम है. इसके बाद वह यहां स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. वह इन महिलाओं को बैंक लोन आवंटन के लेटर देंगे. जल-जीवन मिशन की किट देंगे.

वहीं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत बनाए गए चार कौशल केन्द्रों का शुभारंभ भी करेंगे.
इसके अलावा पीएम मोदी का ITI के छात्रों के एक दीक्षांत समारोह में शामिल होने का भी कार्यक्रम है. इसमें करीब 40 लाख छात्र हिस्सा लेंगे.

शाम में पीएम मोदी नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी को भी लॉन्च करेंगे.
पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी आज से 21-दिवसीय “सेवा और समर्पण” अभियान शुरू करेगी.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और नेतृत्व पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.

इसी तरह की प्रदर्शनी अन्य राज्यों में भी लगेगी.
पार्टी महासचिव और सांसद अरुण सिंह ने घोषणा की, जिन्होंने बताया कि पार्टी कल से दो अक्टूबर तक जश्न मनाएगी.
पार्टी प्रधानमंत्री का जन्मदिन ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित करेगी.

Comments are closed.