पीएम मोदी ने देशवासियों से किया आग्रह, नमो ऐप पर 28 अगस्त 2022 के ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर आधारित क्विज में लें भाग
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से नमो ऐप पर 28 अगस्त 2022 पर आधारित ‘मन की बात’ पर आधारित क्विज में भाग लेने का आग्रह किया है। क्विज़ केवल बुधवार 31 अगस्त 2022 तक सक्रिय रहेगा।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“क्या आपने आज के एपिसोड पर आधारित #मन की बात क्विज़ में हिस्सा लिया है?”
Have you taken part in the #MannKiBaat quiz based on today’s episode? pic.twitter.com/vkJ3Emgk2t
— Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2022
Comments are closed.