समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि आज के समय में योग का महत्व और अधिक हो जाता है, जब नॉन-कम्युनिकेबल और लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियां युवाओं में विशेष रूप से बढ़ रही हैं। मोदी ने अच्छी सेहत और तंदुरुस्ती के लिए लोगों से योग का अभ्यास करने का आग्रह किया है। उन्होंने योग पर एक वीडियो भी साझा किया है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा;
“आज के समय में योग का महत्त्व और अधिक हो जाता है, जब नॉन-कम्युनिकेबल और लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियां युवाओं में विशेष रूप से बढ़ रही हैं।
इसलिए अच्छी सेहत और तंदुरुस्ती के लिए योग का अभ्यास अवश्य करें।”
The importance of Yoga becomes even more in the present era when non-communicable and lifestyle related ailments are on the rise, particularly among the youth.
Practice Yoga for good health and wellness.https://t.co/UESTuNybNm
— Narendra Modi (@narendramodi) June 19, 2022
Comments are closed.