पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के आर्टिकल 370 वाले फैसले का किया स्वागत, कहा- देश की संप्रभुता बनाए रखने के लिए धन्यवाद
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12दिसंबर। जम्मू कश्मीर पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुनाया कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला अनुच्छेद 370 एक अस्थायी प्रावधान था. इस फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के आर्टिकल 370 वाले फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह फैसला देश की संप्रभुता को मजबूत करने वाला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई अखबारों में लेख लिखकर इस फैसले की सराहना की. पीएम ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में भारत की संप्रभुता और अखंडता को बरकरार रखा है, जिसे भारतीयों द्वारा संजोया जाता रहा है.
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं सुप्रीम कोर्ट के आर्टिकल 370 वाले फैसले की सराहना करता हूं. यह फैसला देश की संप्रभुता और अखंडता को मजबूत करने वाला है. मैं सभी लोगों को बधाई देता हूं.’
जम्मू कश्मीर में अब नहीं फैलेगी राजनीतिक अस्थिरता
जम्मू, कश्मीर और लद्दाख की खूबसूरत और शांत वादियां, बर्फ से ढंके पहाड़, पीढ़ियों से कवियों, कलाकारों और हर भारतीय के दिल को मंत्रमुग्ध करते रहे हैं. यह एक ऐसा अद्भुत क्षेत्र है जो हर दृष्टि से अपूर्व है, लेकिन पिछले कई दशकों से जम्मू-कश्मीर के अनेक स्थानों पर ऐसी हिंसा और अस्थिरता देखी गई, जिसकी कल्पना तक नहीं की जा सकती. वहां के हालात कुछ ऐसे थे, जिससे जम्मू-कश्मीर के परिश्रमी, प्रकृति प्रेमी और स्नेह से भरे लोगों को कभी रुबरु नहीं होना चाहिए था.
दुर्भाग्यवश, सदियों तक उपनिवेश बने रहने, विशेषकर आर्थिक और मानसिक रूप से पराधीन रहने के कारण, तब का समाज एक प्रकार से भ्रमित हो गया. अत्यंत बुनियादी विषयों पर स्पष्ट नजरिया अपनाने के बजाय दुविधा की स्थिति बनी रही जिससे और ज्यादा भ्रम उत्पन्न हुआ, अफसोस की बात यह है कि जम्मू-कश्मीर को इस तरह की मानसिकता से व्यापक नुकसान हुआ.
"Articles 370, 35A ensured people of J-K never got rights that fellow Indians enjoyed": PM Modi
Read @ANI Story | https://t.co/sZfZhJ2aCp#PMModi #JammuAndKashmir #Article370 #Indian pic.twitter.com/7FBK3NUhOE
— ANI Digital (@ani_digital) December 12, 2023
Comments are closed.