पीएम मोदी वाराणसी में 20,000 करोड़ रूपये की 37 विकास परियोजनाओं का करेगें उद्घाटन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18दिसंबर।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी वाराणसी में सोमवार को लगभग 20,000 करोड़ रूपये के लागत की 37 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेगें। वे अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की दो दिवसीय यात्रा पर हैं।

प्रधानमंत्री ने रविवार को नमो घाट पर काशी-तमिल संगमम के दूसरे चरण का उद्घाटन किया। उन्‍होंने कहा कि काशी और तमिलनाडु के बीच के संबंध भावनात्‍मक और रचनात्‍मक हैं। काशी-तमिल संगमम एक ऐसा मंच है जिसने दोनों क्षेत्रों के लोगों को एक दूसरे से विचार-विमर्श करने का अवसर दिया है।

Comments are closed.