16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, इंडियन एयरफोर्स भी दिखाएंगे अपनी ताकत
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रस वे का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए पीएम मोदी यूपी के सुलतानपुर में इंडियन एयरफोर्स के विमान में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर लैंड करेंगे और इसके बाद इंडियन एयरफोर्स के विमान वहां एयरशो भी करेंगे। जानकारी के मुताबिक, इंडियन एयरफोर्स के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट C-130 j सुपर हरक्यूलिस से पीएम वहां लैंड करेंगे और इसी इमरजेंसी एयर स्ट्रिप पर फिर फाइटर जेट के मिराज-2000 भी लैंड करेगा. पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक घंटे 45 मिनट तक रहेंगे।
बता दें कि लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन के साथ तनाव के बीच भारत अपनी तैयारियां मजबूत कर रहा है. युद्ध की स्थिति या प्राकृतिक आपदा की स्थिति में इंडियन एयरफोर्स के विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए नैशनल हाइवे और स्टेट हाइवे पर एयर स्ट्रिप तैयार की जा रही है.16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर इसी तरह की इमरजेंसी एयर स्ट्रिप पर पीएम उतरेंगे।
ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट C-130 j विमान से इंडियन एयरफोर्स के गरुड कमांडो और स्पेशल फोर्स के कमांडोज की इंसरशन ड्रिल (वहां ड्रॉप करना) भी दिखाई जाएगी. फाइटर एयरक्राफ्ट सुखोई, जगुआर और मिराज फ्लाईपास्ट करेंगे साथ ही सूर्य किरण एरोबैटिक टीम भी आसमान में अपना कमाल दिखाएगी. कार्यक्रम के बाद एक्सप्रेसवे से ही पीएम को लेकर C-130 एयरक्राफ्ट टेकऑफ करेगा।
अलग-अलग राज्यों में नेशनल हाइवे पर इमरजेंसी लैंडिंग स्ट्रिप तैयार की जा रही है. यूपी के साथ ही राजस्थान में 3, आंध्र प्रदेश में 2, गुजरात में 2 ,पश्चिम बंगाल में 3 , तमिलनाडु में 1 , हरियाणा में 1 , पंजाब में 1 , जम्मू कश्मीर में 1 और असम में 5 इमरजेंसी लैंडिंग स्ट्रिप बन रही हैं।
Comments are closed.