पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर जानिए उनकी 10 बड़ी योजनाएं, जिन्होंने बदली आम लोगों की ज़िंदगी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 वर्ष के हो गए। 17 सितंबर 1950 को गुजरात में जन्मे मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं। उनके 11 साल के शासनकाल में कई ऐसी योजनाएं शुरू की गईं, जिन्होंने न केवल गरीब और मध्यम वर्ग को राहत दी बल्कि विकास की नई दिशा भी दिखाई। मुफ्त राशन से लेकर मुफ्त इलाज और मुफ्त बिजली तक, मोदी सरकार की योजनाओं ने घर-घर तक अपनी पहुँच बनाई है।

गरीबों के लिए घर और बैंक खाता

प्रधानमंत्री आवास योजना (2015) के तहत अब तक 4.21 करोड़ घर बन चुके हैं और इसे 2029 तक बढ़ाया गया है। वहीं, जन धन योजना (2014) ने वित्तीय समावेशन की नई इबारत लिखी है। अगस्त 2025 तक 56 करोड़ से अधिक खाते खोले जा चुके हैं, जिनमें से आधे से अधिक महिलाओं के नाम पर हैं।

सामाजिक सुरक्षा और बीमा योजनाएं

अटल पेंशन योजना (2015) ने असंगठित क्षेत्र के करोड़ों श्रमिकों को बुढ़ापे में पेंशन की गारंटी दी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (2015) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (2015) ने बेहद कम प्रीमियम पर लाखों परिवारों को बीमा सुरक्षा दी। इन दोनों योजनाओं के तहत करोड़ों नामांकन हुए और हजारों परिवारों को आर्थिक राहत मिली।

महिलाओं और किसानों को सीधा लाभ

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (2016) ने 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को धुएं से मुक्त रसोई दी। वहीं, पीएम किसान सम्मान निधि (2019) ने अब तक करोड़ों किसानों को 20 किस्तों में सीधी आर्थिक सहायता दी है। यह योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए जीवनरेखा साबित हुई है।

स्वास्थ्य और भोजन सुरक्षा

मोदी सरकार की सबसे चर्चित योजना आयुष्मान भारत (2018) है, जिसके तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। अब तक 34 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी हो चुके हैं।
इसी तरह, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (2020) ने कोरोना काल से लेकर आज तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया है। इसे 2024 से अगले पांच साल के लिए बढ़ा दिया गया है।

ऊर्जा और आधुनिक भारत का सपना

2024 में शुरू हुई प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही है। इस योजना ने न केवल बिजली बिल का बोझ कम किया है बल्कि सौर ऊर्जा को भी बढ़ावा दिया है। मार्च 2025 तक 10 लाख घरों में सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं और लाखों लाभार्थियों को सब्सिडी भी दी गई है।

प्रधानमंत्री मोदी का 75वां जन्मदिन केवल एक राजनीतिक पड़ाव नहीं, बल्कि उनके नेतृत्व में शुरू की गई ऐतिहासिक योजनाओं का भी उत्सव है। इन 10 योजनाओं ने गरीब, किसान, महिला, युवा और श्रमिक सभी वर्गों को सीधा लाभ पहुँचाया है। यही वजह है कि मोदी सरकार की नीतियां आज आम जनमानस से गहराई से जुड़ चुकी हैं और 2047 तक “विकसित भारत” का सपना अब और सशक्त दिखाई देता है।

 

Comments are closed.