मुरैना में पीएम मोदी का हमला, बोले- कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ की राजनीति..

समग्र समाचार सेवा
मुरैना, 9नवंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पूर्व सैनिकों को ‘वन रैंक वन पेंशन’ (ORP) के लाभ से वंचित रखने का कांग्रेस पर आरोप लगाया. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने लंबित योजना को लागू किया और पात्र लोगों को 70,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया.

पीएम मोदी ने विपक्षी दल पर सत्ता में रहते हुए देश की सुरक्षा के साथ राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 2006 के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सोचती है कि देश के संसाधनों पर पहला दावा मुसलमानों का है, जबकि उनकी सरकार के लिए समाज के गरीबों और वंचित वर्गों पर इन पर पहला अधिकार है.

PM मोदी ने कहा, कांग्रेस का कहना है कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. हमारे लिए देश के संसाधनों पर पहला अधिकार गरीब और वंचित वर्ग का है. मोदी के लिए गरीब सबसे बड़ी जाति है और गरीब कल्याण योजना के सबसे बड़े लाभार्थी एससी/एसटी और ओबीसी श्रेणियों के लोग हैं.

जो देश के जवानों का सिर काटकर अपने साथ ले जाते थे, उन्हें अब करारा जवाब मिल रहा
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुरैना में एक सार्वजनिक बैठक में PM मोदी ने कहा, जो आतंकवादी देश के जवानों का सिर काटकर अपने साथ ले जाते थे, उन्हें अब करारा जवाब मिल रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ओआरओपी कार्यान्वयन की मांग को पूरा नहीं किया और इसके लिए केवल 500 करोड़ रुपये निर्धारित किए, जबकि वह अच्छी तरह से जानते थे कि यह राशि बहुत कम थी.PM मोदी ने कहा, 2014 में जब भाजपा केंद्र में सत्ता में आई तो उसने पूर्व सैनिकों की लंबित मांग को पूरा किया और अब तक सरकार इस योजना के तहत उन्हें 70,000 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है.

हमारी सरकार ने लड़कियों के लिए सैनिक स्कूलों खोले और सीमा पर अग्रिम मोर्चे
ग्वालियर-चंबल संभाग, जहां मुरैना स्थित है, एक ऐसा क्षेत्र है जहां से बड़ी संख्या में युवा सशस्त्र बलों में शामिल होते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, हमारी सरकार ने लड़कियों के लिए सैनिक स्कूलों के दरवाजे खोले और सीमा पर अग्रिम मोर्चे पर महिला अधिकारियों की तैनाती की सुविधा दी. उन्होंने कहा, मोदी हर गारंटी को पूरा करता है और ओआरओपी इसका उदाहरण है. कांग्रेस ने चार दशकों तक पूर्व सैनिकों की ओआरओपी की मांग पर ध्यान नहीं दिया. यह केवल झूठ बोलती है और झूठी गारंटी देती है.”

कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ राजनीति की
PM मोदी ने देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसने केंद्र में अपने लंबे शासन के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ राजनीति की. उन्होंने कहा, युवाओं को यह जानना जरूरी है कि कांग्रेस ने देश की सुरक्षा के साथ राजनीति की. आजादी के बाद जो घोटाले सामने आए उनमें से एक घोटाला सेना से जुड़ा था. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने रक्षा बलों को विदेशी हथियारों पर निर्भर बना दिया तथा सीमा पर तैनात सैनिकों को अच्छी सुविधाओं से वंचित किया.

Comments are closed.