समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12जुलाई। ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टॉप पर जगह मिली है। अमेरिका स्थित कंसल्टिंग फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के एक सर्वे के अनुसार 77 प्रतिशत रेटिंग के साथ पीएम मोदी को दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता माना गया है। इस सर्वे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 9वें और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक 15वें नंबर पर हैं।
इस रेटिंग में 100 फीसदी लोगों में से 4 फीसदी ने उनके बारे में कोई राय जाहिर नहीं की है, तो उन्हें 17 फीसदी लोगों ने डिसअप्रूवल यानी नामंजूर किया है। लेकिन पीएम मोदी 77 फीसदी लोगों की पहली पसंद बने हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर 59 प्रतिशत के साथ मैक्सिको के राष्ट्रपति एन्ड्रेस लोपेज़ है तो तीसरे नंबर पर स्विस राष्ट्रपति एलेन बेर्सेट 58 प्रतिशत हैं।
World’s most popular leader (approval rating):
🇮🇳 Narendra Modi: 77%
🇲🇽 Andrés López: 59%
🇨🇭 Alain Berset: 58%
🇦🇺 Anthony Albanese: 56%
🇮🇹 Giorgia Meloni: 49%
🇧🇷 Lula da Silva: 47%
🇨🇦 Justin Trudeau: 42%
🇪🇸 Pedro Sánchez: 41%
🇺🇸 Joe Biden: 40%
🇧🇪 Alexander De Croo: 37%…— World of Statistics (@stats_feed) July 10, 2023
वहीं, इस बार ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को चौथा पायदान पर है। उन्हें 56फीसदी की ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग मिली है। वहीं, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी को 49 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर हैं। इस बार भी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकप्रियता के मामले में 22 देशों के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है।
Comments are closed.