प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्‍तर प्रदेश के काशी, गोरखपुर और अवध क्षेत्र के एनडीए सांसदों के साथ की बैठक

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन- एनडीए सांसदों से केन्‍द्र सरकार की कल्‍याणकारी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने का आग्रह किया है। बुद्धवार को नई दिल्‍ली में एनडीए सांसदों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केन्‍द्र सरकार ने आम लोगों के लिए अनेक कल्‍याणकारी योजनाएं शुरू की हैं और ये राज्‍य के सहयोग पर निर्भरता के बिना उन तक समुचित रूप से पहुंचनी चाहिए। उन्‍होंने सांसदों से सरकार पर विपक्ष के झूठे आरोपों से निपटने और लोगों का भ्रम दूर करने को भी कहा।

प्रधानमंत्री ने बुद्धवार को उत्‍तर प्रदेश के काशी, गोरखपुर और अवध क्षेत्र तथा तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, पुद्दुचेरी, लक्षद्वीप और अण्‍डमान-निकोबार के एनडीए सांसदों से बैठकें कीं। बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव और इसकी तैयारियों पर मुख्‍य रूप से चर्चा हुई। यह बैठक एनडीए सांसदों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की बैठकों की श्रृंखला के तहत थी। सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश, बुन्‍देलखण्‍ड और ब्रज क्षेत्र तथा पश्चिम बंगाल, झारखण्‍ड और ओडिसा के एनडीए सांसदों से मुलाकात की थी।

चुनाव तैयारियों में और ऊर्जा लाने के प्रयासों के तहत विभिन्‍न समूहों का गठन किया गया है।

Comments are closed.