पीएम नरेन्द्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री श्री शेर बहादुर देउबा से की बातचीत, द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने पर बनी सहमति
समग्र समाचार सेवा,
नई दिल्ली, 19 जुलाई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नेपाल के प्रधानमंत्री श्री शेर बहादुर देउबा से टेलीफोन पर बातचीत की और नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में उनके चुने जाने तथा संसद में विश्वासमत हासिल करने पर उन्हें बधाई तथा शुभकामनाएं दीं।
भारत और नेपाल के बीच अनूठे तथा दोनों देशों के लोगों के बीच सदियों पुराने संबंधों, जो विशेष मित्रता को रेखांकित करते हैं, का स्मरण करते हुए दोनों नेताओं ने सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए एकसाथ मिलकर कार्य करने पर सहमति जताई।
उन्होंने विशेष रूप से, कोविड-19 महामारी के खिलाफ जारी प्रयासों के संदर्भ में सहयोग और समन्वय को सुदृढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की।
Comments are closed.