समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बुधवार को तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों और चेन्नई में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बुधवार को उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी और बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 12 जनवरी को शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों और चेन्नई में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे।
पीएमओ ने एक बयान में कहा कि नए मेडिकल कॉलेज लगभग 4,000 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनाए जा रहे हैं, जिनमें से लगभग 2,145 करोड़ रुपए केंद्र सरकार और बाकी तमिलनाडु सरकार द्वारा प्रदान किए गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी 12 जनवरी को शाम चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों और चेन्नई में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे।
जिन जिलों में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं उनमें विरुधुनगर, नमक्कल, नीलगिरी, तिरुपुर, तिरुवल्लूर, नागपट्टिनम, डिंडीगुल, कल्लाकुरिची, अरियालुर, रामनाथपुरम और कृष्णागिरी हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, तमिलनाडु में लगभग 4,000 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं, जिसमें से लगभग 2,145 करोड़ रुपए केंद्र सरकार और बाकी तमिलनाडु सरकार द्वारा दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, पिछले 7 वर्षों में MBBS सीटों में 79.6% की वृद्धि हुई है, PG की सीटों में 80.7% की वृद्धि हुई है और देश में कुल मेडिकल सीटों की संख्या में 80% की वृद्धि हुई है. साथ ही मेडिकल कॉलेज 387 से बढ़कर 596 हो गए हैं.
पीएमओ ने कहा कि सीआईसीटी के नए परिसर के लिए पूरी तरह से धन केंद्र सरकार ने मुहैया कराया है और इसकी लागत 24 करोड़ रुपए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को चेन्नई के सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लासिकल के नए कैंपस का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।
PM Narendra Modi will inaugurate 11 new government medical colleges across Tamil Nadu and the new campus of Central Institute of Classical Tamil, Chennai, on 12th January, video conferencing: PMO
(file photo) pic.twitter.com/M9JSXl8Htj
— ANI (@ANI) January 10, 2022
Comments are closed.