पीएम नरेंद्र मोदी आज कोविन वैश्विक सम्मेलन को करेंगे संबोधित

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5जुलाई। पीएम नरेंद्र मोदी आज कोविन ग्लोबल कॉनक्लेव में अपनी बात को लोगों के समक्ष रखेंगे। डिजिटल जनसेवा के तौर पर भारत कोविन मंच को दूसरे देशों के लिए पेशकश करेगा ताकि कोविड 19 टीकाकरण अभियान को संचालति कर सकें। बता दें कि डिजिटल मंच कोविन को अपनाने में 50 देशों ने अपनी रूची दिखाई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने अपने ट्वीट में कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविन ग्लोबल कॉनक्लेव में अपने विचारों को शेयर करेंगे और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दुनिया को कोविन की पेशकश करेंगे. बता दें कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी शामिल होंगे।

 

Comments are closed.