समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5जुलाई। पीएम नरेंद्र मोदी आज कोविन ग्लोबल कॉनक्लेव में अपनी बात को लोगों के समक्ष रखेंगे। डिजिटल जनसेवा के तौर पर भारत कोविन मंच को दूसरे देशों के लिए पेशकश करेगा ताकि कोविड 19 टीकाकरण अभियान को संचालति कर सकें। बता दें कि डिजिटल मंच कोविन को अपनाने में 50 देशों ने अपनी रूची दिखाई है।
Shri @narendramodi will address the #CoWINGlobalConclave tomorrow, 5th July at 3 PM. https://t.co/Y7qZj7njVl
— PMO India (@PMOIndia) July 4, 2021
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने अपने ट्वीट में कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविन ग्लोबल कॉनक्लेव में अपने विचारों को शेयर करेंगे और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दुनिया को कोविन की पेशकश करेंगे. बता दें कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी शामिल होंगे।
Comments are closed.