प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पॉहेला बोइशाख और विषु पर आनन्द, शांति और समृद्धि व आरोग्य और सौभाग्य के लिए की कामना
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पॉहेला बोइशाख पर आनन्द, शांति और समृद्धि की हार्दिक शुभकामनायें दी हैं।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, “पॉहेला बोइशाख पर बधाई। यह पावन अवसर अद्वितीय बंगाली संस्कृति को प्रकट करता है। मैं आशा करता हूं कि आने वाला वर्ष आनन्द, शांति और समृद्धि लेकर आयेगा। आप सबकी मनोकामनायें पूर्ण हों।”
Shubho Nabo Barsho!
Best wishes on Poila Boishakh. pic.twitter.com/Nfle3Erb9Z
— Narendra Modi (@narendramodi) April 15, 2022
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विषु के अवसर पर देशवासियों को, विशेषकर दुनिया भर में फैले मलयाली लोगों को, आरोग्य और सौभाग्य की शुभकामना दी।
प्रधानमंत्री ने लिखा, “विषु के पावन अवसर पर शुभकामनायें, विशेषकर दुनिया भर में बसे मलयाली लोगों को। मैं प्रार्थना करता हूं कि यह वर्ष सबके जीवन को आरोग्य और सौभाग्य से परिपूर्ण कर दे।”
Greetings on Vishu! pic.twitter.com/ymI3oIFQWn
— Narendra Modi (@narendramodi) April 15, 2022
Comments are closed.