पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं, सेना के साथ मनाएंगे रौशनी का त्योहार

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के शुभअवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री ने गुरुवार सुबह अपने ट्वीट संदेश में लिखा, ‘दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि यह प्रकाश पर्व आप सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लेकर आए।
शुक्रवार 5 नवंबर यानी दिवाली के अगले ही दिन पीएम मोदी केदारनाथ जाने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ मंदिर में पूजा करेंगे और आदि शंकराचार्य की समाधिस्थल का अनावरण भी करेंगे. पीएम मोदी आदि शंकराचार्य की एक प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे, जिन्हें हिंदू धर्म को पुनर्जीवित करने का श्रेय दिया जाता है।

गौरतलब है कि 2013 में उत्तराखंड में आयी भीषण तबाही के दौरान आदि शंकराचार्य की समाधि क्षतिग्रस्त हो गई थी और अब इसका पुनर्निर्माण किया गया है।

Comments are closed.