समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू द्वारा आयोजित उगादि समारोह में भाग लिया है।
पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के एक ट्वीट के जवाब में, प्रधानमंत्री ने कहा;
“हमारे पूर्व उपराष्ट्रपति श्री @MVenkaiahNaidu गारू द्वारा आयोजित उगादि समारोह में शामिल होकर खुशी हुई। दशकों से उन्हें जानने के बाद, मैंने संस्कृति के प्रति उनके लगाव और उस उत्साह को देखा है जिसके साथ वह महत्वपूर्ण त्योहारों को मनाते हैं।”
Glad to have attended Ugadi celebrations hosted by our former Vice President Shri @MVenkaiahNaidu Garu. Having known him for decades, I have seen his passion for culture and the zeal with which he marks important festivals. https://t.co/sfOAmsHxeQ
— Narendra Modi (@narendramodi) March 21, 2023
Comments are closed.