समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली , 3 जनवरी।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रानी वेलु नचियार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा;
“साहसी रानी वेलु नचियार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। वे अपने लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित करने में सबसे आगे थीं। उन्होंने उपनिवेशवाद का कड़ा विरोध किया और समाज के कल्याण के लिए भी काम किया। उनकी बहादुरी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।”
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1610138515857342465%7Ctwgr%5E494077f290b8c4bfe1800b576d0d7ac4977fab81%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1888263
Comments are closed.