प्रधानमंत्री ने स्मृति वन के उद्घाटन के दिन को किया याद ,जनता से कच्छ स्थित स्मृति वन का दौरा करने का किया आग्रह

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने स्मृति वन के उद्घाटन के दिन को याद करते हुए 2001 के गुजरात भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल अपने द्वारा स्मृति वन का उद्घाटन किए जाने के अवसर की कुछ झलकियां भी साझा कीं ।

उन्होंने सभी से कच्छ स्थित स्मृति वन का दौरा करने का भी आग्रह किया।

एक्‍स द्वारा पोस्‍ट की गई मोदी स्टोरी पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;
“हमें स्मृति वन का उद्घाटन किए हुए एक साल हो गया है, यह उन लोगों के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि है, जिन्हें हमने 2001 के गुजरात भूकंप में खो दिया था। यह एक स्मारक है जो दुख से उबरने और स्‍मृति का प्रतीक है। पिछले साल की कुछ झलकियां साझा कर रहा हूं और मैं आप सभी से कच्छ स्थित स्मृति वन जाने का भी आग्रह करता हूं… ”

Comments are closed.