समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 04मई। भारत में जापानी दूतावास ने मन की बात के 100वें एपिसोड के बारे में ट्वीट किया है। इस अवसर पर बधाई देते हुए, दूतावास ने ‘मन की बात: रेडियो पर एक सामाजिक क्रांति’ शीर्षक पुस्तक की प्रस्तावना में दिवंगत जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के एक संदेश को याद किया।
दूतावास ने मन की बात के 89वें एपिसोड को भी याद किया, जिसमें पीएम मोदी ने जापानी कलाकारों का उदाहरण देते हुए भारत-जापान सांस्कृतिक संबंधों की सराहना की थी। जापानी कलाकार उस समय एशियाई देशों में महाभारत और रामायण का मंचन कर रहे थे।
ट्वीट थ्रेड का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
“विनम्र शब्दों और मेरे मित्र दिवंगत शिंजो आबे को याद करने के लिए धन्यवाद।”
Thank you for the kind words and for also remembering my friend, late Mr. Shinzo Abe. #MannKiBaat https://t.co/qmf4hNvfVv
— Narendra Modi (@narendramodi) May 3, 2023
Comments are closed.