समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16दिसंबर।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विजय दिवस के अवसर पर 1971 के युद्ध में भारत की असाधारण जीत सुनिश्चित करने वाले सशस्त्र बलों के सभी बहादुर जवानों को नमन किया है।
अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री ने कहा;
“विजय दिवस के अवसर पर, मैं 1971 के युद्ध में भारत की असाधारण जीत सुनिश्चित करने वाले सशस्त्र बलों के सभी बहादुर जवानों को नमन करता हूं। देश को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने में सशस्त्र बलों की भूमिका के लिए हमारा राष्ट्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा।”
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1603617720821600256%7Ctwgr%5E29744d3fa56c3abae7496a58277a9e48d23eabce%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1884030
Comments are closed.