प्रधानमंत्री ने हरिहरन द्वारा गाया हुआ भक्ति भजन “सबने तुम्हें पुकारा श्री राम जी” किया साझा 

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरिहरन द्वारा गाया हुआ भक्ति भजन “सबने तुम्हें पुकारा श्री राम जी” साझा किया है। इस भजन का संगीत उदय मजूमदार ने दिया है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;
“हरिहरन जी के अद्भुत सुरों से सजा ये राम भजन हर किसी को प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन कर देने वाला है। आप भी इस मनोहारी भजन का जरूर आनंद उठाएं। #ShriRamBhajan”

Comments are closed.